जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर मे सुबह-सुबह आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस बलास्ट में 4 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. यह बम किसने लगाया इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस और सेना छानबीन में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में कई अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिये श्रीनगर लाया जा रहा है.
4 पुलिसकर्मी शहीद
BSF ने लिया था जवानों की शहादत का बदला:
बीते दिन जम्मू में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी की गयी थी. इस गोलीबारी में सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान आर पी हाजरा पाकिस्तान की तरफ से हुई भारतीय चौकी पर गोलीबारी में शहीद हो गए थे. वे पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे जिन्होंने लगभग 27 साल BSF में अपनी सेवाएँ दी थी. उनकी एक 21 साल की बेटी और 18 साल का बेटा है..
5 जवान हुए थे शहीद
बीते दिन हुई घटना के कुछ दिन पहले 31 दिसंबर 2017 को राजौरी के नियंत्रण रेखा पर सेना का एक जवान शहीद हो गया था. 32 वर्षीय सिपाहे जगसीर सिंह राजौरी जिले में सीमापार से पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में देश के लिए शहीद हो गये थे. 2017 में पाकिस्तान ने सर्वाधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें सेना के 19, बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गये थे. 23 दिसंबर को राजौरी में भारतीय सेना के 1 मेजर और 3 सैनिक शहीद हुए थे.इसके दो दिन बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 3 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था.