इन दलों ने किया 3 तलाक का विरोध :
- कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद में 3 तलाक बिल को सदन में आज पेश किया है।
- संसद में पेश किये गये इस बिल में तीन तलाक देने पर दंडात्मक कार्यवाई होने के बात कही गयी है।
- बिल में ऐसा करने वालो के लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान रखा गया है।
- केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये इस बिल को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में तैयार हुआ है।
- संसद में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा बिल पेश किये जाने के बाद कई दलों ने इसका विरोध किया।
- इस बिल का लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद, बीजू जनता दल और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने विरोध किया।
- इस बिल के पेश होने के पहले से कई मुस्लिम संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध शुरू कर दिया था।
- आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल को इस्लाम के खिलाफ बड़ी साजिश बताया था।
- उन्होंने कहा था कि हमारे बोर्ड के अध्यक्ष पीएम मोदी से बात करेंगे और इसे वापस लेने की अपील करेंगे।
- उन्होंने कहा कि बिना मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से सलाह लिए इसे पास नहीं करना चाहिए।
- हालाँकि मुस्लिम महिलाओं में केंद्र सरकार के इस फैसले के प्रति ख़ुशी दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें : पाक ने जो किया, उससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता: सुषमा स्वराज
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें