साम्बा सेक्टर में कल शाम सवा चार बजे बिना उकसावे के पाक की ओर से गोलीबारी में हुई. इस गोलाबारी में हेड कॉन्स्टेबल राधा पद हाजरा की शहीद हो गये. नए साल में पाक की ओर से यह इस तरह की पहली घटना है. शहीद जवान का कल जन्मदिन भी था. इस खबर के बाद उनके घर में मातम पसरा हुआ है. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान लगातार सीमा पार से गोलीबारी कर रहा है.
सेना को आज मिली बड़ी कामयाबी
जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर के अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ को बड़ी कामयाबी लगी है. भारतीय जवानों ने इंटरनेशनल बॉर्डर से भारत में दाखिल हो रहे एक घुसपैठिये को ढेर कर दिया है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह आरएस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हलचल दिखाई दी थी. गश्त कर रहे बीएसएफ के जवानों ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन संदिग्ध आगे बढ़ता रहा. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की, जिसमें वह मारा गया.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हाजरा
50 साल के हाज़रा उस समय गंभीर रूप से घायल हो गये जब उनके पेट में गोली लगी थी. बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनको बचाया नहीं जा सका. दुखद बात ये है कि जवान हाजरा का आज जन्मदिन था. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले हाजरा ने बीएसएफ में करीब 27 साल सेवाएं दीं. वे अपने पीछे 21 साल की एक बेटी और 18 साल के एक बेटा छोड़ गये हैं.
ऑपरेशन ऑल आउट से आतंकियों में भगदड़:
- गौरतलब है कि, बीते 1 साल से सेना ने घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट चला रखा है.
- सेना के ऑपरेशन ऑल आउट के चलते घाटी के आतंकियों में भगदड़ मची हुई है.
- आंकड़ों के मुताबिक, सेना द्वारा एक साल के भीतर घाटी में करीब 200 आतंकी मार गिराए गए हैं.
हंदवाड़ा: तीन आतंकियों को सेना ने किया ढेर