ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। असदुद्दीन ओवैसी ने यहां एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कि ‘मैंने मुलायम सिंह की नींद हराम कर दी है।‘

  • ओवैसी ने अपने बयान में कही कि सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह मुझसे डरते हैं।
  • इस दौरान ओवैसी ने प्रदेश की सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुझे रैली करने की इजाजत नहीं देती।
  • जबकि प्रदेश में अन्य सभी पार्टियों को रैली की अनुमती मिल जाती है।
  • ओवैसी ने कहा कि मतलब साफ है प्रदेश की सपा सरकार मुझसे डर रही है।
  • इसके साथ ही ओवैसी ने दावा किया कि 2017 चुनाव में वह सपा और भाजपा को करारी शिकस्त देंगे।
  • इस दौरान ओवैसी ने बसपा के पक्ष में बड़ा बयान देते हुए संकेत दिए कि वह बसपा से हाथ मिला सकते हैं।
  • ओवैसी ने कही कि वह चाहते हैं, यूपी में उनकी पार्टी का गठबंधन हो।
  • इसके साथ ही ओवैसी ने कहा शर्त रखी कि वह सपा भाजपा या फिर कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
  • मतलब साफ है कि वह मायावती के साथ जाना चाहते हैं।
  • अब यह बात अलग है कि मायावती ओवैसी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं।

सभी पार्टियों ने किया मुस्लिमों का शोषणः

  • उत्तर प्रदेश में अपने पांव जमाने को बेताब ओवैसी ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों ने मुसलमानों का शोषण किया है।
  • औवेसी ने कहा कि भाजपा सपा और कांग्रेस सभी ने मुसलमानों को वोट बैंक की नजर से ही देखा है।
  • औवेसी ने कहा कि हमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से  राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।
  • ना ही हमें मुलायम सिंह से  सेकुलरिज्म का सर्टिफिकेट चाहिए।
  • औवेसी ने कहा कि मै और अमित शाह समुद्र के दो किनारे हैं, जो कभी मिल नहीं सकते।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें