पड़ताल: सोशल मीडिया पर आये दिन फोटोशॉप इमेज घूमती रहती है और इसकी खास बात ये है कि नार्मल यूजर के अलावा बड़े-बड़े लोग इस फरेब को सच मान बैठते हैं। ये फोटोशॉप इमेज शेयर करने वाले किसी भी झूठ को आसानी से सच मानने को मजबूर कर देते हैं। आये दिन सेलिब्रिटीज से लेकर नेताओं तक की ऐसी इमेज देखने को मिलती है। इसी क्रम में एक नया नाम जुड़ गया है अंगूरलता डेका का, जिन्होंने हाल में ही ख़त्म हुए असम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की है और विधायक बनी हैं। कुछ ऐसी तस्वीरें अंगूरलता डेका का नाम बताकर शेयर की जा रही हैं।
अंगूरलता एक अभिनेत्री हैं उन्होंने कई बंगाली और असमी फिल्मों में काम किया है और बतड़रोबा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थी। अपने फैंस के बीच पहले से ही लोकप्रिय रहीं डेका ने चुनाव में जीत के साथ ही नार्थ ईस्ट में चुनी गई सबसे कम उम्र की विधायक होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
चुनाव में मिली जीत के बाद इनकी फिल्मों के फोटो सोशल मीडिया वायरल होने लगे और अलग-अलग अंदाज में इन तस्वीरों को देखकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं थी।
यहाँ क्लिक करें और जानिए क्या है अंगूरलता कि तस्वीरों का सच