उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज पार्टी की बैठक का आयोजन किया था, जहाँ मीडिया से बातचीत के दौरान बसपा सुप्रीमो ने बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा था।
स्वामी प्रसाद मौर्य का पलटवार:
- उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर आज बसपा सुप्रीमो ने पार्टी बैठक के दौरान निशाना साधा था।
- जिसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने तत्काल प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बसपा सुप्रीमो पर पलटवार किया।
- उन्होंने कहा कि, बसपा सुप्रीमो मायावती के आचरण से पूरा जगजाहिर है।
- उन्होंने अपने टिकट के आरोप को दोहराते हुए कहा कि, पार्टी को मायवती ने टिकट बिकने का बाजार बना दिया है।
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह कहा कि, मायावती दबाव में हैं इसलिए दोबारा प्रेस कांफ्रेंस की है।
- स्वामी प्रसाद मौर्य ने ये भी कहा कि, पार्टी कार्यकर्ता मायावती से खुश नहीं हैं, उनमें रोष भरा हुआ है।
क्या कहा था बसपा सुप्रीमो ने:
- स्वामी प्रसाद मौर्य से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी बैठक में मीडिया के बीच उनपर निशाना साधा था।
- बसपा सुप्रीमो ने स्वामी मौर्य को गद्दार व स्वार्थी बताया था।
- इतना ही नहीं मायावती ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर व्यक्तिगत स्वार्थ के लिये पार्टी छोड़ने का आरोप भी लगाया था।
- इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि, बसपा छोड़ने वाले कहीं के नहीं रहे, अता पता नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें