भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने एक नियम बनाया है जिसके अनुसार चोट से उबर रहे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में वापसी करने पर अपने नाम का विचार कराने के लिये घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा और इसी आधार पर उनका चयन किया जाएगा.
‘चोटिल खिलाड़ियों के साथ बातचीत अहम’-
- कोच कुंबले ने कहा है कि खिलाडियों को चोट से वापसी के बाद घरेलू मैचों में खेलना जरूरी है.
- इसी के आधार पर उनका चयन किया जायेगा.
- गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, के एल राहुल, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.
- कुंबले को लगता है कि ‘खिलाड़ियों के साथ बातचीत इसमें अहम है’.
- उन्होंने कहा कि उनकी वापसी की उत्सुकता को समझा जा सकता है.
- उन्होंने कहा, ‘इस खेल को खेलने के बाद मैं जानता हूं कि जब कोई और खिलाड़ी खेल रहा होता है तो उनके दिमाग में क्या चल रहा होता है.’
- वह उम्मीद करते है कि उसकी टीम और वह खिलाड़ी अच्छा करे.
- लेकिन उन्हें एक साथ रखना काफी अहम होता है.
- वह राहुल और रोहित के लिए बहुत दुखी थे, जिन्हें हाल में जांघ की गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी की जरूरत हो सकती है
- उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि केएल राहुल जो इतना बढ़िया खेला, अब नहीं खेल रहा.’
- ‘इसी तरह भुवी, शिखर, रोहित के लिए यह बड़ा झटका है.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें