पीवी सिंधू ने रविवार को चाइना ओपन के रूप में अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीता. चाइना ओपन के बाद अब सिंधू की नजर हांगकांग ओपन पर है. हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट मंगलवार यानी 22 नवम्बर से शुरू हो रहे है. इसमें अगर सिंधू ने बेहतर प्रदर्शन किया तो वह अगले महीने से होने वाले दुबई विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लेंगी.
सिंधू के लिए यह साल शानदार-
- यह साल विश्व चौंपियनशिप में दो बार कांस्य जीतने वाली पीवी सिंधू के लिए काफी शानदार रहा है.
- पहले वह ओलिंपिक में रजत जीतने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं.
- इसके बाद रविवार को चीन ओपन में अपना पहला सुपर सीरीज खिताब भी जीता.
- सुपर सीरीज के विजेता को 11000 रैंकिंग अंक मिलते हैं.
- उनके पास हांगकांग ओपन में बेहतर प्रदर्शन कर दुबई विश्व सुपर सीरीज फाइनल्स से पहले ही शीर्ष आठ में शामिल होने का बेहतर मौके हैं.
- सिंधू फिलहाल 35420 अंकों के साथ शीर्ष आठ में शामिल साइना नेहवाल की जगह ले सकती हैं.
- साइना नेहवाल अभी आठवें स्थान पर है.
- सिंधू ने कहा, ‘मैं हांगकांग ओपन की तैयारी कर रही हूं. मुझे रैंकिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.’
- उनका पहला मुकाबला इंडोनेशिया की लिंडावेनी फनेत्री से होगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें