सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त लोढ़ा समिति ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड  ‘बीसीसीआई ‘ का खाता रखने वाले सभी बैंकों को निर्देश दिए थे की वो BCCI को किसी भी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करे । लोढ़ा समिति समिति के इस निर्देश से नाराज़ BCCI अब भारतन्यूजीलैंड के बीच चल रही सीरीज को रद्द कर सकता है । बता दें की दोनों देशों के बीच चल रही सीरीज में अभी एक टेस्ट और पांच वन डे मैच खेले जाने  बाकी हैं ।

 ‘येस बैंक’ और ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र’ ने लिया बीसीसीआई की पेमेंट रोकने का फैसला

  • लोढ़ा समिति द्वारा दिए गए निर्देश के बाद दो बैंकों ने  BCCI की पेमेंट रोकने का फैसला लिया है ।
  • जस्टिस एलएम लोढ़ा समिति के लिखे पत्र के अनुसार।
  • ये दो बैंक ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र’ और ‘येस बैंक’ बताये जा रहे हैं ।
  • BCCI बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया बैंक ने अकाउंट फ्रीज़ करने का फैसला लिया है ।
  • जिससे बोर्ड अब भारत-न्यूजीलैंड सीरीज को रद्द करने का फैसला लेने के लिए मजबूर है।
  • बीसीसीआई के पास भारत-न्यूजीलैंड की सीरीज को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प भी नहीं बचा है ।
  • उन्होंने ने ये भी कहा कि ‘6 अक्टूबर तक का इंतजार करें,
  • जब सुप्रीम कोर्ट मामले की अगली सुनवाई करेगा. तब तक सब ठीक हो जाएगा ।

अन्य ख़बरों में

लोढ़ा पैनल ने बैंकों से ‘बीसीसीआई’ का भुगतान रोकने को कहा

 

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें