लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार बीसीसीआई में बदलाव लाने के लिए सुप्रीम न्यायालय आज प्रशासकों के नामों की घोषणा आज नहीं की गई. प्रशासकों की नियुक्ति के मामले में बीसीसीआई और सरकार ने प्रशासक नियुक्त किए जाने का विरोध किया. बीसीसीआई ने कहा कि वो भी प्रशासकों के नाम सुझाना चाहती है. कोर्ट ने बीसीसीआई से सील बंद लिफाफे में नाम मांगे.

आज नहीं की गई प्रशासकों के नामों की घोषणा-

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 70 साल से ऊपर की उम्र के प्रशासकों की नियुक्ति नहीं होगी.
  • नामों की घोषणा के बार प्रशासकों की देखरेख में ही बीसीसीआई का कामकाज होगा.
  • एजी मुकुल रोहतगी से कहा कि लोढ़ा कमेटी के कारण क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित हो रहा है.
  • मालूम हो कि लोढ़ा समिति की रिपोर्ट को सही समय पर लागू न करने के कारण बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव को पद से हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: अन्य खेल संस्थाओं में क्यों नहीं लागू हो लोढ़ा समिति की सिफारिशें: सुप्रीम कोर्ट

यह भी पढ़ें: आईपीएल में पंजाब के लिए वीरेंद्र सहवाग निभाएंगे नई भूमिका

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें