धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने फिर से मैच को अपनी ओर खीचा है. टी-टाइम तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाये है. भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है. उमेश यादव ने ओपनर डेविड वार्नर और मैट रेंशॉ का बड़ा विकेट लिया. इसके बाद दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को पवेलियन वापस भेजा. लेकिन जिस प्रकार उन्होंने स्टीव स्मिथ को आउट किया वो देखने लायक है.
भुवनेश्वर कुमार ने चटकाया बड़ा विकेट-
- यूपी के भुवनेश्वर कुमार ने बड़ी ही ख़ूबसूरती से स्टीव स्मिथ को बोल्ड किया.
- यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा विकेट था.
- भुवनेश्वर ने छोटी गेंद फेंकी और उसे स्मिथ ने मारने की कोशिश की.
- लेकिन बल्ले पर गेंद ना आकर कोने पर लगी और स्टंप को उखड दिया.
https://www.facebook.com/IndianCricketTeam/posts/1420519361303086
- इसके साथ ही भुवनेश्वर ने स्टीव स्मिथ को भारत के खिलाफ इस सीरीज में 500 रन बनाने से भी रोका.
- बता दें कि भारत के खिलाफ इस सीरीज में स्टीव स्मिथ के 499 रन है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा ने बनाए टेस्ट सीजन में सर्वाधिक रन!
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव का खुलासा, इस कंगारू से सीखा ऑस्ट्रेलियाई को आउट करना!