भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे एक-मात्र टेस्ट में भारत शानदार फॉर्म में है. मैच पर भारत ने अपनी पूरी-पूरी पकड़ बना रखी है. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का लगातार धमाकेदार प्रदर्शन सराहनीय है. भारत और बांग्लादेश के बीच चौथे दिन खेले गये मैच में भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने ऐसी खतरनाक गेंदबाजी किया की सबके होश उड़ गए.
भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी का दम-
- चौथे दिन की शुरुआत बेहद ही दमदार रही.
- पहले हो ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने मेहदी हसन को बोल्ड किया.
- मेहदी हसन को बोल्ड करने के लिए का भुवनेश्वर ने अलग अंदाज़ अपनाया.
- पहले ओवर की चौथी बॉल भुवनेश्वर के लिए बढ़िया साबित हुई.
- भुवनेश्वर ने मेहदी को फुल पेस डिलीवरी दी.
- गेंद इन-स्विंग हुई और जा कर मिडिल स्टंप पर लगी.
- गेंद की गति इतनी तेज़ थी कि स्टंप हवा ने उड़ गया और कई फीट दूर जा गिरा.
- बॉल और स्टंप दोनों एक ही दिशा में जा गिरे.
- कुछ देर तक तो मेहदी हसन समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या.
- स्टंप का यह हाल देख कर बैट्समैन के साथ-साथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद बांग्लादेश कप्तान मुश्फिकुर रहमान भी देखते रह गए।
यह भी पढ़ें: हांगकांग टी-20 लीग 2017: लीग के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने यूसुफ पठान
यह भी पढ़ें: एशियन ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप: भारत दो कांस्य के साथ 11वें स्थान पर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें