20 अक्टूबर 1978 को नजफगढ़ में जन्मे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘नज़फ़गढ़ के नवाब’ या ‘मुल्तान के सुल्तान’ और ‘वीरू’ जैसे नामों से भी उन्हें पुकारा जाता है.
सहवाग मना रहे अपना 38वां जन्मदिन-
- सहवाग ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत 1997 में दिल्ली क्रिकेट टीम से की थी.
- 1998 में वे नार्थन जॉन क्रिकेट टीम में दलीप ट्रॉफी के लिए सिलेक्ट हुए.
- इसके बाद वे रणजी ट्रॉफी के लिए खेले इसमें पंजाब के ख़िलाफ उन्होंने 175 गेंदों में 187 रन बनाए थे.
- यहां पर वे सिलेक्टर की नज़रों में आए और अंडर 19 टीम के लिए सिलेक्ट किए गए.
- अंडर 19 में सिलेक्ट होने के बाद उनका पहला अंतराष्ट्रीय दौरा साउथ अफ्रीका से शुरू हुआ.
- 1, अप्रैल 1999 को सहवाग ने अपना एकदिवसीय करियर शुरू किया.
- साल 2001 में सहवाग को साउथ अफ्रीका के ख़िलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला.
- सहवाग को बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें अर्जुन अवार्ड, पद्मश्री, आइसीसी 2010 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर खिताब से नवाजा जा चुका है.
रिकार्ड्स-
- टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज सहवाग ही हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ी.
- वनडे में डबल सेंचुरी और टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के वो पहले बल्लेबाज बने.
- यह रिकॉर्ड अब उनके अलावा वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है.
- उन्होंने 278 गेंद पर 300 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी है.
- 6 बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं.
- सहवाग ने 251 वनडे और 104 टेस्ट मैचों में 16,859 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23 टेस्ट और 15 वनडे सेंचुरी निकलीं.
लगा हुआ है बधाई देने सिलसिला-
- टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज हमेशा ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं और आज उनके जन्मदिन पर लोगों उन्हें अलग अलग अंदाज़ में बधाई दे रहे है.
- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने वीरू को बधाई दी.
T 2415 – Wishing the audacious – in more ways than one – Virendra Sehwag a very happy birthday ! pic.twitter.com/EYgEX0qQDT
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 19, 2016
- मशहूर क्रिकेट कमेंटर हर्षा भोगले ने सहवाग को उन्ही के अंदाज में शुभकामनाएं दी.
Alag soch, alag lay, na jaana kabhi tumne bhay. Tarika aapka paisa vasool, saalgirah ki duaen kijiye kubool. @virendersehwag
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 19, 2016
- इसके अलावा शेन वार्न ने भी वीरू को शुभकामनाये दी.
.@virendersehwag Happy birthday my friend, the game of cricket misses your exciting batting and all round entertainment ! 🎂🎉
— Shane Warne (@ShaneWarne) October 20, 2016