आज कपिल देव का आज 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. कपिल देव हमेशा एक ज़बरदस्त ऑल-राउंडर के रूप में जाने जाते हैं. कपिल देव एक शानदार कप्तान भी माने जाते हैं. उन्हीं की कप्तानी में भारत ने अपने पहला क्रिकेट विश्व कप साल 1983 में जीता था. आइये हम आप आपको बताते है कपिल देव की कुछ ख़ास बातें जिन्हें शायद ही आप जानते हो.
ऑल-राउंडर हैं कपिल-
- कपिल देव ने अपने 16 वर्षों के करियर में एक भी टेस्ट मैच चोट या फिटनेस के कारण नहीं गवांया.
- इसी कारण कपिल ने 16 वर्षों में 131 टेस्ट मैच खेले.
- कपिल देव अपनी 184 टेस्ट पारियों में कभी रन-आउट नहीं हुए हैं.
- ऑल-राउंडर कपिल देव चौतरफा 100 विकेट लेने वाले और 1,000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
- कपिल देव के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल हैं.
- उन्होंने अपने कैरियर के आठ सालों में वन डे और टेस्ट में सबसे अधिक विकेट (434 विकेट) अपने नाम किये.
- कपिल देव को 2002 में सदी का सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी के रूप में चुना गया था.
- उन्होंने इस रेस में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया था.
- कपिल देव 300 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनें हैं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टीम का चयन आज, कोहली बनेंगे वनडे और टी-20 के कप्तान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#1983 Cricket World Cup
#१९८३ क्रिकेट विश्व कप
#all-rounders
#cricket
#Cricketer
#facts of kapil
#India
#India's national cricket coach
#Indian Cricket Team
#kapil dev
#national cricket
#Sachin Tendulkar
#sunil gavaskar
#unknown facts of kapil dev
#world cup 1983
#ऑल-राउंडर
#कपिल देव
#कप्तान कपिल देव
#क्रिकेट
#क्रिकेटर
#भारत
#सचिन तेंदुलकर
#सुनील गावस्कर