भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि यह जीत उनकी शादी की सालगिरह के तोहफे के रूप में मिली। बता दें कि भारत ने बांग्लादेश के साथ चल रहे एक-मात्र टेस्ट मैच में 208 रनों से जीत हासिल की है।
अच्छा हुआ जो मैच जल्दी खत्म हो गया-
- इंडियन टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत हासिल की।
- जीत के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि यह जीत मेरी शादी की सालगिरह का तोहफा है।
- उन्होंने कहा, ‘अच्छा हुआ जो मैच जल्दी खत्म हो गया।’
- आगे पुजारा ने कहा कि खुशी है कि खिलाडि़यों ने मेरे लिए मैच जल्दी खत्म कर दिया।
- पुजारा ने कहा, ‘मैंने अपना पहला शतक हैदराबाद में ही बनाया था।’
- चेतेश्वर पुजारा ने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेरा दोहरा शतक भी इसी यहीं बना था।’
- मैच में उनके प्रदर्शन को लेकर पुजारा ने कहा कि पहली पारी में मैं शतक लगाने से चुका और दूसरी पारी में भी मैंने अच्छी बल्लेबाजी की।
- पुजारा ने कहा, ‘कुल मिलाकर मैं अच्छी फॉर्म में हूं।’
यह भी पढ़ें: पीसीबी कोई बड़ा कदम नहीं उठाता, पाक क्रिकेट से भ्रष्टाचार हटने वाला नहीं: शाहिद अफरीदी
यह भी पढ़ें: रियो में असफल, लेकिन टोक्यो ओलंपिक में पदक अवश्य जीतूंगा: जीतू राय
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##IndvsBan
#cheteshwar pujara
#Cheteshwar Pujara Cricketer
#Cricketer
#Hyderabad Test
#marriage anniversary
#puajar with wife
#pujara
#pujara marriage anniversary
#Team India
#Wedding anniversary
#चेतेश्वर पुजारा
#चेतेश्वर पुजारा पत्नी
#टीम इंडिया
#भारतvsबांग्लादेश
#शादी की सालगिरह
#हैदराबाद टेस्ट