धर्मशाला टेस्ट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अंतिम और निर्णायक मैच में भारतीय टीम की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 2016/17 टेस्ट सीजन में सबसे अधिक रन बनाये है.
विराट कोहली से आगे निकले पुजारा-
- 2016/17 टेस्ट सीजन में चेतेश्वर पुजारा ने सबसे अधिक रन बनाये है.
- उन्होंने इस सीजन में 1288 बनाये है.
- इसके साथ ही पुजारा इस मामले में कप्तान कोहली से आगे निकल गये है.
- कोहली ने इस टेस्ट सीजन में 1252 रन बनाये है.
- चेतेश्वर पुजारा ने गौतम गंभीर के आठ साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोडा है.
- अभी तक भारतीय खिलाड़ियों में टेस्ट सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम था.
- गौतम गंभीर ने सीजन 2008/09 में 1269 रन बनाये थे.
- गौतम गंभीर का यह रिकॉर्ड किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर रहा था.
- रांची टेस्ट में पुजारा ने दोहरा शतक जड़ते हुए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था.
- सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के बाद चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी है.
यह भी पढ़ें: धर्मशाला के बाद सोशल मीडिया पर छाए चाइनामैन कुलदीप यादव!
यह भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी: चोट के चलते रोहित हुए बाहर, हरभजन बने इंडिया ‘ब्लू’ के कप्तान
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें