ब्लाइंड विश्व कप 2017 में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम अब इस विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। बीते दिन हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेटों से मात देकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
ओपनिंग साझेदारी की बदौलत जीत मैच-
- शानदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया यह मैच जीतने में सफल रही।
- जे. प्रकाश (नाबाद 115) और अजय कुमार रेड्डी (नाबाद 51) के बीच हुई 115 रनों साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच में जीत हासिल की।
- टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
- श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवरों में 174 रन बनाकर सिमट गई।
- जवाब में भारत ने मात्र 13 ओवरों में ही मैच में जीत हासिल की।
- इस जीत की बदौलत भारत दूसरी बार ब्लाइंड टी-20 टूर्नामेंट में पहुंचने में सफल रही है।
- इससे पहले साल 2012 में खेले गए विश्व कप में भी भारत ने फाइनल में जगह बनाई और विश्व चैपिंयन बना।
- रविवार को इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
- दूसरे सेमीफाइनल का विजेता फाइनल में भारत से भिड़ेगा।
यह भी पढ़ें: हॉकी इंडिया लीग 2017: कलिंगा लैंसर्स और उत्तर प्रदेश विज़ार्ड्स के बीच मुकाबला हुआ ड्रा
यह भी पढ़ें: गुरु राम रहीम का दावा, ‘कोहली को बड़े स्कोर बनाना मैंने ही सिखाया’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें