दुनिया के महान ऑल-राउंडर कपिल देव भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली को लेकर चिंता में हैं। उनके अनुसार विराट बहुत ज्यादा खेलने और अत्याधिक वर्कआउट करने से जल्दी थक सकते है। इसके साथ ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट की तुलना वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर से की।
जल्दी थक सकते हैं विराट-
- कपिल देव ने कहा कि शारीरिक तौर पर अत्याधिक फिट होने के कारण कोहली आने वाले समय में कमज़ोर हो सकते हैं।
- कपिल के अनुसार कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है लेकिन बहुत ज्यादा वर्कआउट उन्हें बूढ़ा बना सकती है।
- उन्होंने कहा कि जब कड़ी ट्रेनिंग करते हैं तो मसल्स जल्दी थक जाते हैं।
- ज्यादा वर्कआउट करने मे ताकत भी काफी लगती है।
- कपिल ने कहा, ‘मुझे डर है कि विराट अपनी सारी ताकत एक-साथ न खर्च कर दें।
- उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली तकनीकी तौर पर भी बहुत मजबूत है।
- ऑल-राउंडर कपिल देव ने कहा कि विराट कोहली वेस्टइंडिज के विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर का मिश्रण है।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई के प्रतिबंध के बावजूद क्रिकेट में वापसी करने की तैयारी कर रहे श्रीसंत!
यह भी पढ़ें: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से दी मात!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#all rounder kapil dev
#captain virat kohli
#Cricket Coach
#Cricketer
#India Cricket
#india cricket captain Virat Kohli
#Indian Team
#kapil dev
#kapil dev fears kohli over fitness
#Sachin Tendulkar
#Sachin Tendulkar Cricketer
#Virat Kohli
#Viv Richards
#vivian richards
#कपिल देव
#कप्तान विराट कोहली
#टेस्ट कप्तान विराट कोहली
#भारतीय टीम
#विराट कोहली
#विवियन रिचर्ड्स
#सचिन तेंदुलकर