भारत टीम 115 अंकों के साथ टॉप पर, पाकिस्तान दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर, अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में भी 451 अंक लेकर हैं शीर्ष पर.
शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं-
- आइसीसी टेस्ट टीम और गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं हुआ है.
- भारतीय टीम और इसके ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है.
- भारत टीम तालिका में 115 अंक लेकर पाकिस्तान (111) और ऑस्ट्रेलिया (108) से आगे शीर्ष पर है.
- इंग्लैंड चौथे, दक्षिण अफ्रीका पांचवें, श्रीलंका छठे, न्यूजीलैंड सातवें, वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नौवें और जिंबाब्वे दसवें स्थान पर हैं.
- अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.
- उन्होंने 900 अंक से अपना स्थान कायम रखा है.
- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (878) दूसरे और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (853) तीसरे स्थान पर हैं.
- अश्विन के स्पिन जोड़ीदार रवींद्र जडेजा 805 अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं.
- अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में भी 451 अंक लेकर शीर्ष पर हैं, जिसमें जडेजा 292 अंक से पांचवें स्थान पर हैं.
- अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की सूची में 825 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं.
- चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली एक-एक पायदान के फायदे से क्रमश: 14वें और 16वें स्थान पर आ गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें