भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 16 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा किया।

धोनी ने किया रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा-

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मैच रांची में 16 मार्च को खेला जाना है।
  • पूर्व भारतीय कप्तान ने रांची के क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।
  • धोनी क्यूरेटर के साथ बात करते हुए देखे गए।
  • क्यूरेटर एसबी सिंह के अनुसार यह रूटीन दौर था।
  • उन्होंने कहा कि इसका 16 मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कोई लेना देना है।
  • क्यूरेटर ने कहा कि धोनी अक्सर स्टेडियम आते हैं और जिम में काफी वक्त बिताते है।
  • उन्होंने कहा कि आज भी कुछ अलग नहीं था।
  • क्यूरेटर एसबी सिंह ने कहा, ‘धोनी ने पिच पर विकेट देखा और औपचारिक बातचीत की।
  • गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है।
  • भारतीय टीम ने पुणे में 333 रनों से मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु टेस्ट में 75 रनों की जीत से लिया।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया स्टीव स्मिथ का बचाव, बीसीसीआई ने की कार्रवाई की मांग

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय विमेंस डे पर जारी हुआ आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2017 का शिड्यूल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें