इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि भारत टीम मजबूत है और भारत को स्वदेश में हराना मुश्किल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे सीमित ओवरों की आगामी सीरीज में ‘विशेष अनुभव’ के लिए तैयार हैं जो उनका इंतजार कर रहा है.
भारत के खिलाफ खेलना अनुभव-
- इंग्लिश कप्तान ने कहा कि भारतीय टीम मजबूत है, भारत के खिलाफ भारत में खेलना खास अनुभव है.
- इयोन मोर्गन ने कहा, ‘यह छोटी सीरीज़ है लेकिन हमें लगता है कि हम इससे काफी कुछ सीख सकते हैं.’
- भारत और इंग्लैंड के बीच तैयारी के लिए दो अभ्यास मैच होने हैं.
- इसको लेकर मोर्गन ने कहा, ‘किसी भी वनडे सीरीज के लिए हमें अधिक तैयारी की जरूरत नहीं होती.’
- उन्होंने आगे कहा, ‘इसलिए काफी खिलाड़ी दौरे से पहले ही तैयारी कर लेते हैं.’
- जोस बटलर ने कहा कि एकदिवसीय टेस्ट सीरीज से अलग होगी.
- मोर्गन और उप कप्तान जोस बटलर एक प्रचार कार्यक्रम के लिए मौजूद थे.
नैसर्गिक उत्तराधिकारी हैं कोहली-
- महेंद्र सिंह धोनी के अचानक इस्तीफे के बाद विराट कोहली वनडे और टी20 में टीम इंडिया की अगुआई करेंगे.
- कोहली के बारे में पूछने पर मोर्गन ने कहा, ‘वह नैसर्गिक उत्तराधिकारी है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘एक टीम के रूप में हम विरोधी टीम को अधिक नहीं देखते और अपने ऊपर और अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित रखते हैं.’
- इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट की श्रृंखला में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था.
- वनडे सीरीज की शुरूआत 15 जनवरी को पुणे में होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें