2017 फीफा अंडर-17 विश्व कप के फाइनल का आयोजन कोलकाता में होगा. फीफा की निरीक्षण समिति, जो इस टूर्नामेंट के लिए औपचारिक निरीक्षण करने भारत आई है, ने इस बात की घोषणा की है.
सिटी ऑफ़ जॉय में होगा फीफा फाइनल-
- फीफा की निरीक्षण समिति ने घोषणा की कि फीफा अंडर-17 का फाइनल कोलकाता के युवा भारती क्रीडांगन में खेला जायेगा.
- फीफा अंडर-17 विश्व कप का फाइनल 28 अक्टूबर 2017 को खेला जायेगा.
- निरीक्षण समिति पिछले एक सप्ताह से भारत के छह प्रस्तावित स्थानों का जायजा लिया.
- भारत में पहली बार हो रहे फीफा टूर्नामेंट के लिए भारत के छह शहरों को चुना गया है.
- इसमें नई दिल्ली, गोवा, कोच्चि, नवी मुंबई, गुवाहाटी और कोलकाता शामिल है.
- इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच इस साल अक्टूबर में नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा.
- इसके बाद इसका सेमीफाइनल गुवाहाटी और नवी मुंबई में खेला जायेगा.
- यह बात पक्की है कि हर प्रस्तावित स्थल पर कम-से-कम आठ मैच अवश्य खेले जायेंगे.
- स्थानीय आयोजन समिति के टूर्नामेंट निदेशक जावियर सेप्पी ने कहा कि मैच शेड्यूल को लेकर अब कोई सवाली नहीं होगा.
- उन्होंने कहा कि अब हम टूर्नामेंट के लिए अन्य चीज़ों पर ध्यान दे पाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 10: चीयरलीडर्स को हटाकर चौके-छक्के पर बजा सकते है राम धुन!
यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान मनदीप अंतिल की हुई सगाई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bidhannagar
#FIFA 2017
#fifa 2017 preparations
#fifa match schedule
#Goa
#Guwahati
#Kochi
#Kolkata
#kolkata salt lake stadium
#Kolkata to host FIFA U-17 WC final
#Kolkata to host FIFAU17WC final
#match schedule
#Navi Mumbai
#New Delhi
#salt lake stadium
#The City of Joy
#U17 World Cup
#West Bengal
#Yuva Bharati Krirangan
#कोच्चि
#कोलकाता
#गुवाहाटी
#गोवा
#नई दिल्ली
#नवी मुंबई
#युवा भारती क्रीडांगन