अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि वो जूनियर हॉकी वर्ल्डकप की तैयारियों से खुश है. बता दें कि जूनियर हॉकी वर्ल्डकप-2016 लखनऊ में 8 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक खेला जायेगा.

तैयारियों का लिया जायज़ा-

  • एफआईएच के नवनियुक्त अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने वर्ल्डकप की तैयारियों पर ख़ुशी ज़ाहिर की है.
  • नरिंदर बत्रा ने जूनियर विश्वकप के लिए तमाम तैयारियों का जायज़ा लिया.
  • इस दौरान उन्होंने कहा, ‘तैयारियां उम्मीद से बेहतर है.’
  • सहयोग देने के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया.
  • उन्होंने कहा, ‘इस प्रतियोगिता से लखनऊ को विश्व मानचित्र पर जगह बनाने में मदद मिलेगी.
  • अपने दिनभर के दौरे के दौरान नरिंदर बत्रा कुछ टीमों से भी मिले.

16 टीमें ले रही हिस्सा-

  • एफआईएच जूनियर हॉकी वर्ल्डकप आठ से 18 दिसंबर तक लखनऊ में खेला जायेगा.
  • इसमें मेजबान भारत समेत 16 टीमें भाग ले रहीं है.
  • कनाडा, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत को पूल डी में रखा गया है.
  • इसके अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, जर्मनी, जापान, कोरिया, नीदरलैंड, मिस्र, न्यूजीलैंड, मलेशिया और स्पेन इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें: हरेंद्र सिंह ने भारत को बताया जूनियर हॉकी वर्ल्डकप का प्रबल दावेदार

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड के शिखर पर पहुंचे धवन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें