स्पोर्ट्स लिट्रेचर फेस्टिवल में हरभजन ने महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। भज्जी के जवाब को सुनकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया। इसके अलावा हरभजन ने क्रिकेट से जुडे कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।
विराट को फॉलो करते हैं भज्जी-
- स्पोर्ट्स लिट्रेचर फेस्टिवल में हरभजन से धोनी के भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया।
- इसका जवाब हरभजन ने बड़ी बेबाकी से दिया।
- सवाल था कि क्या 2019 विश्व कप में धोनी को खेलते हुए देखते है क्योंकि वह लंबे समय तक टीम के बैकबोन रहे हैं।
- जवाब में भज्जी ने कहा, ‘मैं भी खेलना चाहता हूं, मैंने भी अपनी फिटनेस पर काम किया है।’
- आगे भज्जी ने कहा कि वो टीम के बैकबोन रहें हैं तो मैं भी कोई बोन तो रहा होऊंगा।
- भज्जी ने कहा, ‘मैं इसका जवाब नहीं दे सकता, धोनी ने जो किया वो क्रिकेट में बड़ा नाम है।’
- इसके बाद भज्जी ने कहा, ‘मैं विराट की फिटनेस के मामले में फॉलो कर रहा हूै।’
- उन्होंने कहा कि लोग बाबा रामदेव को फॉलो करते है, मैं विराट कोहली को फॉलो करता हूं।
- इसके साथ ही भज्जी ने यह भी कहा कि वो 2019 के चयन के लिए उपलब्ध है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Baba Ramdev
#Back bone
#harbhajan follow virat
#Harbhajan Singh
#harbhajan singh follow virat kohli
#harbhajan singh in sports literature festival
#harbhajan singh sports literature festival
#MS Dhoni
#Pune
#spinner harbhajan singh
#Sports Literature Festival
#Sports Literature Festival 2017
#Virat Kohali
#Virat Kohli
#एमएस धोनी
#पुणे
#बैक बोन
#महेंद्र सिंह धोनी
#विराट कोहली
#स्पोर्ट्स लिट्रेचर फेस्टिवल
#हरभजन सिंह