भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में भारत-ए की अगुवाई करेंगे। यह अभ्यास मैच में 16 से 18 फरवरी तक ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
रणजी के महारथियों को किया गया टीम शामिल-
- अभ्यास मैच में भारत की तरफ से रणजी ट्रॉफी में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
- इसमें गुजरात के प्रियांक पांचाल और सेना के बल्लेबाज राहुल सिंह शामिल हैं।
- राहुल ने ग्रुप सी में 72 से अधिक की औसत से 945 रन बनाए।
- चयनकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि इशान किशन को भविष्य में लंबे प्रारूप में विकेटकीपर के तौर पर तैयार किया जा रहा है।
- इसके साथ ही चयनकर्ता इस वर्ग में ऋषभ पंत को बल्लेबाज के रूप में देख रहे है।
- लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते बाबा इंद्रजीत को टीम में स्थान दिया गया है।
- दिल्ली के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज को भी टीम में स्थान दिया गया है।
भारत-ए
हार्दिक पंड्या (कप्तान), अखिल हेरवादकर, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज नदीम, कृष्णाप्पा गौतम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह और बाबा इंद्रजीत।
यह भी पढ़ें: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2017 में भारत ग्रुप-ए में शामिल
यह भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश एक मात्र टेस्ट मैच के लिए हुआ टीम इंडिया का चुनाव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें