भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले अभ्यास मैच में युवा क्रिकेटर्स को लिए चार टेस्ट सीरीज से पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का अच्छा मौका है।
युवाओं के लिए अच्छा मौका-
- हार्दिक पांड्या ने कहा कि यह हम सभी के लिये अच्छा मौका है।
- उन्होंने कहा, ‘मै प्रदर्शन करूँ और टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिले, यह सभी युवा खिलाडि़यों के लिए भी बढि़या मौका है।’
- बता दें कि पांड्या सीमित ओवरों के विशेषज्ञ माने जाते है।
- अगर वह इन अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कप्तान विराट और कोच अनिल उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में जगह दे सकते है।
- पांड्या ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना शानदार अनुभव होगा।
- उन्होंने कहा, ‘सभी को पता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कितने आक्रामक है, यह सभी के लिए अच्छा मुकाबला होगा।’
- बता दें कि पांड्या ने सात एकदिवसीय और 19 टी20 मैच खेलें हैं।
- उन्हें इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में रखा गया लेकिन अंतिम ग्यारह में नहीं लिया गया।
- हार्दिक पांड्या के पास मौका है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन कर अंतिम दो टेस्ट मैचों में टीम में जगह पाने का।
यह भी पढ़ें: डीआरएस से अंपायर 98.5 फीसदी सही फैसला लेने में कामयाब: डेविड रिचर्डसन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Australia
#Cricketer
#Cricketer Hardik Pandya
#Hardik Pandya
#Hardik Pandya Cricketer
#ind vs aus practice match
#India
#India all-rounder Hardik Pandya
#india vs australia
#india vs australia practice match
#india vs australia test 2017
#indvsaus practice match
#Practice match
#ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या
#ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या
#भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या
#हार्दिक पांड्या