हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में कलिंगा लांसर्स ने रांची रेज को हराकर अपना विजय अभियान जारी रखा है. कलिंगा ने दिल्ली वेवराइडर्स को 1-0 से पराजित किया था.
कलिंगा लांसर्स ने रांची रेज को दी 4-2 से मात-
- कलिंगा लांसर्स और रांची रेज के बीच मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा.
- पहले दो क्वार्टर तक कोई भी टीम कोई गोल नहीं कर पाई.
- कलिंगा लांसर्स ने तीसरे क्वार्टर में 43वें मिनट में इस गतिरोध को तोडा.
- पेनल्टी स्ट्रोक पर टर्नर ने रांची को गोलकीपर के पैरों के बीच से गेंद निकाल दी.
- यह दूसरा पेनल्टी स्ट्रोक था जिसपर कलिंगा को दो गोल मिले.
- चौथे क्वार्टर में 49वें मिनट में कलिंगा के ज़बरदस्त हमले का फायदा उठाते हुए टर्नर ने मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को फिर दो गोल दिलाया.
- जवाब में रांची ने 53वें मिनट में मैदानी गोल दागकर अंतर कम किया.
- सरवनजीत सिंह ने शानदार प्रयास से यह गोल किया.
- रांची ने बचे हुए सात मिनट में बबराकी की भरपूर कोशिश की लेकिन नाकामयाब रही.
- कलिंगा लांसर्स ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए जीत अपने नाम की.
यह भी पढ़ें: जूनियर ऑस्ट्रलियन ओपन: जील देसाई ने किया प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
यह भी पढ़ें: सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में शामिल नहीं होंगी साइना नेहवाल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें