भारतीय टीम के खिलाड़ी रविन्द्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी रैंकिंग में धमाल मचा दिया है. यह भारत के पहली जोड़ी खिलाड़ी हैं जो संयुक्त रूप से टेस्ट गेंदबाजों के आईसीसी प्लेयर रैंकिंग में सबसे ऊपर है. आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रविचंद्रन अश्विन नंबर एक पर विराजमान है जबकि रविन्द्र जड़ेजा इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है.
जोड़ी नंबर वन-
- आईसीसी टेस्ट बॉलरों की रैंकिंग बेंगलुरु में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच के बाद हुई.
- इस रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन नंबर वन पर है.
- इसके अलावा दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेटर रविन्द्र जड़ेजा हैं.
- अश्विन और जड़ेजा की जोड़ी भारत की पहली ऐसी स्पिनर जोड़ी है जो रैंकिंग में शीर्ष पर है.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरुमें हुए टेस्ट मैच में जड़ेजा में सात विकेट अपने नाम किये थे.
- पहली पारी में 63 रन देकर उन्होंने छह विकेट अपने नाम किये थे.
- इसके अलावा भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है.
- गौरतलब है कि भारत ओए ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में दोनों 1-1 से बराबरी पर है.
यह भी पढ़ें: परवेज रसूल ने दी किसी दूसरे राज्य से खेलने की चेतावनी!
यह भी पढ़ें: पहले भी भारत का छोटा सा लक्ष्य पड़ चुका है ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें