एक अप्रैल तक इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम का पहले स्थान पर रहना तो निश्चित है जिसके लिए टीम को आईसीसी द्वारा 10 लाख डॉलर (6 करोड़ 54 लाख 65 हजार रुपये) की ईनामी राशि भी मिलेगी. लेकिन टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा स्थान खतरे में नज़र आ रहा है और साथ ही इसके लिए टीम को मिलने वाली 5 लाख डॉलर की ईनामी राशि भी.
दूसरा स्थान बचने के लिए खेलेगी धर्मशाला टेस्ट-
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें बराबरी पर है.
- अब इस सीरीज में विजेता का पता धर्मशाला में पता चल सकता है.
- लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया को अपना दूसरा स्थान बचाना है तो उसे यह मैच या तो जीतना होगा या फिर ड्रा करना होगा.
- इस समय ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका कड़ी चुनौती के रूप में खड़ी है.
- अगर दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में होने वाले टेस्ट को जीत लेती है या ड्रा भी करा लेती है तो भी वह रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ जाएगी.
- आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान की टीम को 5 लाख डॉलर की ईनामी राशि मिलती है.
- तीसरे स्थान की टीम को 2 लाख डॉलर और चौथे स्थान की टीम को 1 लाख डॉलर मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: अश्विन को पछाड़ अकेले ही दुनिया के नंबर एक गेंदबाज़ बने रविन्द्र जडेजा!
यह भी पढ़ें: मिशेल स्टार्क ने दी अश्विन को सर पर गेंद मारने की धमकी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें