लोगों में 50 ओवर के एकदिवसीय मैचों को लेकर कम हो रहे रुझान को देखते हुए आईसीसी ने क्रिकेट के मौजूदा संस्करण में कुछ फेरबदल का निश्चय किया है।
ऐसा होगा नयी लीग का फॉरमेट:
- आईसीसी ने टेस्ट और टी-20 के बीच अपना अस्तित्व खो रहे एकदिवसीय मैचों के लिए नए फॉरमेट के बारे में योजना बनायी है।
- जिसके बारे में विस्तार से चर्चा इस महीने के अंत में होने वाली बैठक में की जाएगी।
- नयी योजना के मुताबिक सभी टीम तीन साल के समय अंतराल पर आपस में 3-3 मैच खेलेंगी।
- सभी टीम 6 सीरीज अपने घरेलू मैदान और 6 सीरीज विदेशी धरती पर खेलेंगी।
- इसमें मौजूदा 10 टेस्ट टीम के साथ अफगानिस्तान, आयरलैंड और एक एसोसिएट टीम हिस्सा लेगी।
- जिसके तहत छोटे देशों को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलेंगे।
- यह योजना आईसीसी द्वारा 2019 से लागू की जा सकती है।
- आईसीसी को इस लीग की जरुरत इसलिए पड़ी है, क्यूंकि टेस्ट और टी-20 के बीच एकदिवसीय मैच अपना रुझान खोते नजर आ रहे हैं।
- इसके अलावा टूर्नामेंट स्पोंसर भी एकदिवसीय मैचों को लेकर अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।
- छोटे देशों को खेलने के मौके ज्यादा नहीं मिलते, जिससे उनके खेल का स्तर उठ नहीं पाता है।
- इन सब कारणों से आईसीसी को नयी लीग की जरुरत महसूस हुई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें