राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत -इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड बहुत मज़बूत स्थिति में नज़र आ रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बना लिए हैं. इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से अब तक दो शतक लगाये जा चुके हैं. जो रूट ने ज़बरदस्त पारी खेलते हुए 124 रन बनाये. उनके बाद मोईन अली ने भी 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली. बता दें कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड पर जीत के बाद टीम इंडिया विश्वास से भरी हुई है. वो पांच टेस्ट मैचों की इस श्रृंखला को जीतने के लिए हर कोशिश करेगी.
दूसरे दिन-
- मुरली विजय ने बनाये 25 (70) रन और गौतम गंभीर ने 28(68) रन बनाये है.
- दूसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत का स्कोर 63 रन बिना किसी नुकसान के.
- भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी शुरू, मैदान में मुरली विजय और गौतम गंभीर.
- इंग्लैंड की पहली पारी खत्म, स्कोर 537 आल आउट
- अमित मिश्रा ने ज़फर अंसारी (32) को एलबीडब्लू कर पवेलियन भेजा.
- स्टुअर्ट ब्रॉड मैदान में आये है.
- बेन स्टोक्स (128) उमेश यादव की गेंद पर आउट हो गए.
- 142 ओवर के दौरान इंग्लैंड ने 500 रन बनाया.
- बेन स्टोक्स ने अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया है.
- ज़फर अंसारी बाएं हाथ के बल्लेबाज़ मैदान पर उतरे है.
- आदिल रशीद मात्र 5 रन बना कर जड़ेजा द्वारा आउट हो गए.
- आदिल रशीद मैदान में उतरे है.
- रविन्द्र जड़ेजा के गेंद पर वोक्स विकेटकीपर को कैच थमा बैठे.
- क्रिस वोक्स 8 गेंद में 4 रन बना कर आउट हो गए.
- दूसरे सत्र की शुरुवात हो चुकी है.
- पहले सत्र की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 123 ओवेर्स के बाद 450 रन 6 विकेट के नुकसान पर.
- मैदान पर आये है क्रिस वोक्स.
- जॉनी बेयरस्टो 46 रन बना कर हुए शमी की गेंद का हुए शिकार.
- मोईन अली 213 गेंद खेल कर 117 रन बना कर पवेलियन लौटे.
- मोईन अली के बाद बेन स्टोक्स ने भी खोले अपने हाथ, शमी की गेंद पर पुलशॉट से बटोरे 4 रन.
- उमेश यादव के ओवर में मोईन अली ने लगाए 3 चौके.
- मोईन अली ने पूरा किया चौथा टेस्ट शतक.
- मोहम्मद शमी के हाथ में कप्तान कोहली ने सौंपी गेंद.
- मैदान पर उतरे दोनों टीमों के खिलाड़ी.
पहले दिन-
- मैच के दुसरे दिन इंग्लैंड 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन बना कर खेल रही है.
- इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में अब तक दो शतक लग चुके हैं.
- इस मैच में जो रूट 124 रन और मोईन अली ने 117 रनों की शानदार पारी खेली.
- जो रूट ने 11 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया.
- 124 रन बनाकर रूट उमेश यादव का शिकार बने.
- वहीँ मोईन ने इस मैच में 8 चौके और 1 छक्के कि मदद से 117 बनाए.
- बेन स्टोक्स 60 और जॉनी बेयरस्टो 25 रन बना कर क्रीज़ पर डांटे हुए हैं.
- भारत कि तरफ से आर अश्विन ने 2 , उमेश ,शमी और जडेजा ने 1-1 विकेट लिए.
- उमेश यादव , मोहम्मद शमी और आर जडेजा ने लिए 1-1 विकेट लिए.
भारतीय टीम के लिए ख़ास है यह श्रृंखला-
- यह मैच भारतीय टीम के लिए ख़ास है क्योंकि 2008 के बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.
- साल 2011 में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी.
- साल 2012 में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को भारत में ही हराया था.
- इसके बाद 2014 में भी लगातार तीसरी सीरीज में हार मिली थी.
- लेकिन अब जीतने की बारी भारतीय टीम की है.
इस मैच में होगा डीआरएस का प्रयोग-
- मैच में प्रयोग के तौर पर डीआरएस को लागू किया गया है.
- इस तकनीक के जरिए फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ कोई भी टीम अपील कर सकती है.
- यह तकनीक मुख्य रूप से एलबीडब्ल्यू, स्निक आदि फैसलों में कारगर साबित हो सकती है.
- एक मैच के दौरान प्रत्येक टीम को प्रति पारी दो असफल समीक्षा का अनुरोध करने की अनुमति दी जाती है.
टीमें इस प्रकार है-
भारत- मुरली विजय, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, वृद्धिमान साहा, रविन्द्र जड़ेजा, रविचंद्रन आश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, करुण नायर, हार्दिक पंड्या
इंग्लैंड- अलस्टेयर नाथन कुक, बेन डकेट, जो रूट, गैरी बैलेंस, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, आदिल रशीद, स्टीवन फिन, जेक बॉल, गैरेथ बैटी, जोस बटलर, हसीब हमीद, ज़फर अंसारी