मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में भारत-बेल्जियम के बीच जूनियर हॉकी वर्ल्ड-कप का फाइनल मैच भारत अपने नाम कर चुकी है. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया जूनियर हॉकी वर्ल्ड-कप 2016 का विश्व विजेता बन गई है. टीम इंडिया ने पूरा दम इस मैच को जीतने में लगा दिया. इस मैच में भारत को पहले ही बेल्जियम से ज्यादा मज़बूत दावेदार मना जा रहा था. इस मैच को जीत कर टीम इंडिया अपने कोच हरेंद्र सिंह को तोहफ़ा जीत का दिया है. भारत का यह तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल था जबकि बेल्जियम का यह पहला हॉकी वर्ल्ड कप था. इस जीत का जश्न लखनऊ में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मनाया जा रहा है.
पूरे मैच में भारत बनाया रहा अपना दबदबा-
- मैच की शुरुआत से आखिर तक टीम इंडिया ने इस मैच को अपनी मुट्ठी में दबाये रखा था.
- फर्स्ट हाफ के 8वें और 22वें मिनट में दो गोल हुए.
- इसके बाद टीम इंडिया ना विपक्षी टीम को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया.
[ultimate_gallery id=”37870″]
- फर्स्ट हाफ के अंत तक भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम से 2-0 से बढ़त बना ली थी.
- सेकंड हाफ में भी भारतीय टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को खूब दौड़ाया.
- लेकिन खेल के आखिरी मिनट में बेल्जियम को लगातार दो पेनलिटी कार्नर मिले.
- आखिरी पेनलिटी कार्नर से बेल्जियम एक गोल करने में सफल रही.
- इसी के साथ फाइनल मैच में भारत ने बेल्जियम पर 2-1 से जीत हासिल की.
- इस मुकाबलें में ‘मैन ऑफ़ द मैच’ गुरजंत सिंह को मिला.
15 साल बाद मिला एक बार फिर चैंपियन बनी टीम इंडिया-
- भारत ने साल 2001 में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कपपर अपना कब्ज़ा किया था.
- भारत ने अर्जेंटीना को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था.
- अब उसके 15 साल बाद भारत ने बेल्जियम को हराकर एक बार फिर अपने नाम ये खिताब किया.
- भारत वर्ल्ड कप की दूसरी ऐसी टीम है जिसने आज तक दो बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता हो.
- भारत के पहले जर्मनी इकलौती ऐसी टीम थी जिसने आज तक दो बार वर्ल्ड कप जीता था.
- इसके अलावा भारत एक लौटी ऐसे टीम भी बनी है जिसने हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी करते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में जीत दर्ज करायी हो.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#Bharat
#Chief Minister
#governor of uttar pradesh ram naik
#Hockey
#India
#lucknow
#major dhyan chand stadium
#Ram Naik
#world champion
#world cup
#उत्तर प्रदेश
#जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप-2016
#बेल्जियम
#भारत
#मेजर ध्यानचंद स्टेडियम
#मेजर ध्यानचंद्र स्पोर्ट कॉलेज
#मैच
#लखनऊ
#विश्व विजेता