कानपुर के ग्रीन पार्क में इंग्लैंड के साथ टी-20 सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया के युवाओं को एक संदेश देते हुए कहा कि यह टी-20 श्रृंखला टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है.
पहली बार टी-20 के रूप में मैदान पर उतरेंगे कप्तान कोहली-
- भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा.
- कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार टी-20 सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरेगी.
- इस टी-20 के पहले कप्तान विराट ने कहा कि यह टी-20 श्रृंखला टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है.
- कोहली ने कहा, ‘इस टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों पर हमें भरोसा है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘हम मानते है कि वह टीम में अपना योगदान दे सकते हैं.’
- बता दें कि भारतीय टी-20 टीम में को युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
- अंडर-19 क्रिकेट और रणजी में अपने बल्ले का जोहर दिखाने वाले ऋषभ पंत को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है.
- इनके अलावा युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, परवेज रसूल और मंदीप सिंह को इस श्रृंखला के लिए चुना गया है.
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ ने किया डॉक्टरेट की उपाधि लेने से इनकार
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मिला भारत का वीजा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें