न्यूजीलैंड  के खिलाफ 22 सितंबर से होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान किया गया है। इस बार रोहित शर्मा और शिखर धवन को टीम में बरकरार रखते हुए उन्हें खुद को साबित करने का एक और मौका दिया जा रहा है।

पशुपेश में थे चयनकर्ता :

  • आपको बता दे कि टीम के चयन के दौरान चयनकर्ता रोहित और शिखर को लेकर काफी पशुपेश में थे।
  • बीते दिनों वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुए टी-20 में दोनों का काफी खराब प्रदर्शन रहा था।
  • जिसके कारण उन्हें टीम में जगह देने के लिए काफी बहस हो रही थी।
  • चयनकर्ताओं ने बहस का अंत करते हुए दोनों को टीम में शामिल करने का निर्णय लिया है।
  • मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने बताया कि दोनों ही बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।
  • इसी कारण हम दोनों को खुद को साबित करने का एक मौका देना चाहते हैं।
  • हालांकि स्टुअर्ट बिन्नी और शर्दुल ठाकुर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

यह भी पढ़ें :रियो पैरालंपिक: हाई जंप में मरियप्पन ने जीता गोल्ड वरुण भाटी ने ब्रॉन्ज

यह होगा क्रम :

  • चयनकर्ताओं ने टीम का एक क्रम तैयार किया है।
  • इसके अनुसार ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर टीम में लोकेश राहुल, मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा होंगे।
  • साथ ही मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे को मौका मिल रहा है।
  • vahin तेज़ गेंदबाज़ी में मोहम्मद शामी, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और उमेश यादव शामिल है।
  • जबकि स्पिन गेंदबाज़ों में अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को मौका दिया गया है।
  • अब देखना यह होगा कि यह टीम जीत दिलाने में कितनी कारगर साबित हो पाती है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें