भारतीय क्रिकेट अंडर-19 टीम को आर्थिक समस्याओं का सामना कर रही है। यहां तक कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ को भी अभी तक दैनिक भत्ता नहीं मिल पाया है। बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के को पद से हटाए जाने के कारण यह स्थिति आई है। इसके अलावा नोटबंदी के फैसले ने स्थिति को और खराब कर दिया है।
मुश्किल दौर से गुजर रही इंडियन अंडर-19 टीम-
- भारत की जूनियर टीम को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से अभी तक प्लेयर्स को दैनिक भत्ता नहीं मिल पाया है।
- इसका कारण है कि बोर्ड में कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं है।
- इसी वजह से स्थिति और भी बिगड़ी है।
- यहां तक कि अंडर-19 टीम को डिनर के लिए भी अपनी ओर से भुगतान करना पड़ रहा है।
- ऐसे में कुछ क्रिकेटर कैश के लिए अपने अभिभावकों पर निर्भर हैं।
- मालूम हो कि इस समय भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेल रही है।
यह भी पढ़ें: विश्व कप क्वालीफ़ायर 2017: भारत महिला टीम ने श्रीलंका को मात देकर की शानदार शुरुआत
यह भी पढ़ें: हॉकी इंडिया लीग: कलिंगा लैंसर्स और उत्तर प्रदेश विज़ार्ड्स के बीच मुकाबला 10 फरवरी को
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें