मोहाली वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी, भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने में कामयाब रही. इसके साथ ही मोहाली के मैदान पर धोनी और विराट छा गए.
सामने था बड़ा लक्ष्य-
- न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा था.
- टीम इंडिया ने आसानी से 48.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.
- भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 154 रन बनाए.
- इसके अलावा कप्तान धोनी ने बेहतरीन 80 रनों की पारी खेली.
- कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई.
- वहीं मनीष पांडे 28 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
- शानदारी पारी के साथ विराट कोहली को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने.
कीवियों की सलामी बल्लेबाज़ी-
- न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा (61) रनों की बेहतरीन पारी खेली.
- उन्होंने पहले विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल के साथ (46) रनों की साझेदारी की.
- फिर तीसरे विकेट के लिए रॉस टेलर के साथ मिलकर (73) रन जोड़े.
- न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में जेम्स नीशाम (57) का अहम रोल रहा.
- उन्होंने मैट हैनरी के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए बेहतरीन 84 रनों की साझेदारी की.
- इसी साझेदारी की बदौलत कीवी टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
विलियम्सन हारे सातवां टॉस-
- इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता.
- धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
- न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन सीरीज में लगातार सातवां टॉस हारे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें