भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का चुनाव हुआ. रिद्धिमान साहा को 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया गया है जबकि इसमें पार्थिव पटेल को चुनाव समिति ने टीम में शामिल नहीं किया है.
रिद्धिमान साहा हुए टीम में शामिल-
- विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में चोटिल होकर रिद्धिमान साहा बाहर हो गए थे.
- लेकिन अपनी फिटनेस हासिल कर चुके साहा को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में वापसी की.
- इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में चोटिल हुए अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है.
- इसके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जड़ेजा को चयन समिति ने टीम में जगह दी है.
- इसके अलावा टीम में इशांत शर्मा और अमित मिश्रा को मौका दिया है.
- लेकिन चयन समिति ने पार्थिव पटेल को टीम में जगह नहीं दी है.
- बता दें कि पार्थिव ने इंग्लैंड के खिलाफ दो अर्धशतक और रणजी फाइनल में 90 और 143 रनों की शानदार पारियाँ खेली थी.
15 सदस्यीय टीम-
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, अभिनव मुकुंद, हार्दिक पंड्या.
यह भी पढ़ें: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2017 में भारत ग्रुप-ए में शामिल
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में मिल सकता है पार्थिव और साहा को मौका
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#15 सदस्यीय टीम
#ajinkya rahane
#cheteshwar pujara
#england vs india test match
#india bangladesh only test
#india test match
#Karun Nair
#parthiv patel
#Team India
#wriddhiman saha
#wriddhiman saha and parthiv patel
#wriddhiman saha parthiv patel
#अजिंक्य रहाणे
#अभिनव मुकुंद
#अमित मिश्रा
#इशांत शर्मा
#उमेश यादव
#एकमात्र टेस्ट
#एमएसके प्रसाद
#करुण नायर
#केएल राहुल
#चेतेश्वर पुजारा
#जयंत यादव
#पार्थिव पटेल
#बांग्लादेश
#भारत
#भारत बांग्लादेश एकमात्र टेस्ट
#भारतीय टीम
#भुवनेश्वर कुमार
#मुरली विजय
#रविचंद्रन अश्विन
#रविंद्र जडेजा
#राष्ट्रीय चयन समिति
#रिद्धिमान साहा
#विराट कोहली (कप्तान)
#हार्दिक पंड्या