महिला विश्व कप में आज भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की टीम से हो रहा है.ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने सभी पांच मैच जीतकर शीर्ष पर कब्ज़ा जमाया है. जबकि भारत को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी मिताली:
- मिताली राज ने 34 रन बनाने के साथ ही वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
- कप्तान मिताली राज ने इसी मैच में 6000 रनों के जादुई आंकड़ें को पार किया.
- मिताली राज नाबाद 43 रन बनाकर खेल रही हैं.
- जबकि राउत 55 रनों पर उनके साथ हैं.
- दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
- भारत ने 30 ओवर में 103 रन बना लिए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी अच्छी रही है.
- उन्होंने रनों पर अंकुश लगाये रखा है.
- भारत के पास अभी 9 विकेट सुरक्षित हैं.
- ऐसे में भारत रनों की रफ़्तार को तेज करने का प्रयास करना चाहेगा.
- वहीँ मिताली की बात करें तो अबतक टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहीं है.
- मिताली लगातार अर्धशतकों के जरिये टीम के विजय अभियान को आगे बढ़ा रहीं हैं.
- दोनों ने शुरुआती झटके से उबरते हुए धीरे-धीरे पारी को संभाला था.
अफ्रीका के खिलाफ टीम को मिली हार:
- आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय टीम लय में है.
- टीम ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक ही मैच गवांया है.
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
- भारतीय महिला टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीता था.
- वहीँ इंग्लैंड को भी भारत ने पहले ही मुकाबले में मात दी थी.
- भारत ने श्रीलंका और वेस्ट इंडीज को भी हराया था.
- भारत की टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
- अफ्रीका के साथ मैच के अलावा भारत ने सभी मैच शानदार तरीके से जीते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें