आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर 2017 में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2017 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 1 विकेट से मात दी. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 224 रन बनाये थे, भारत ने यह लक्ष्य नौ विकेट में ही हासिल कर लिया.
अंकतालिका में शीर्ष पर रहते हुए भारतीय टीम ने बनाई फाइनल ने जगह-
- भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 1 विकेट से मात दी.
- इसके साथ ही टीम इंडिया ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
- हालाँकि भारतीय टीम ने पहले ही पाकिस्तान को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली थी.
- अंकतालिका में भारत शीर्ष पर है.
- इसके अलावा भारत इस पूरे टूर्नामेंट ने अजेय रहा है.
- अंकतालिका में दूसरे नंबर पर रहते हुए दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में जगह बनाई.
- दोनों ही टीमें का प्रदर्शन टूर्नामेंट में शुरू से ही अच्छा था.
- इस टूर्नामेंट में शीर्ष की चार टीमों में विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है.
- इसके साथ ही चारों टीमों ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
यह भी पढ़ें: विराट चैंपियन प्लेयर लेकिन सचिन हमेशा रहेंगे नंबर वन : हरभजन सिंह
यह भी पढ़ें: ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका पहुंची विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें