भारतीय ब्लाइंड टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद खेल मंत्री विजय गोयल ने बीते दिन अपने आवास पर सम्मानित करने के लिए बुलाया था। इसके बाद विजय गोयल ने टीम को कुल दस लाख रुपये देने का ऐलान किया।
भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हुए नाराज-
- विजय गोयल ने घोषण की टीम को कुल दस लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
- इस घोषण के बाद भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महंतेश जीके मायूस हो गए।
- उन्होंने कहा कि हम यह दस लाख रुपये नहीं लेंगे, यह हमारा अपमान है।
- बात दें कि पिछली बार जब ब्लाइंड टीम विश्व कप जीती थी तो हर खिलाड़ी को पांच-पांच लाख रुपये मिले थे।
- इसी कारण टीम को दस लाख रुपये मिलने की घोषण से महंतेश दुखी हो गए।
- जैसे ही इस बात की खबर विजय गोयल को हुई वो तुरंत महांतेश से मिले।
- इसके साथ ही उन्होंने टीम के खिलाड़ियों से भी बात की।
- विजय गोयल ने कहा कि पहले जो पुरस्कार ब्लाइंड टीम को मिल चुका है वो तो सब कुछ मिलेगा ही।
- उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
- विजय गोयल ने भी कहा कि जिन अधिकारियों के रवैये से भारतीय खिलाड़ियों को दुख हुआ है उन अधिकारियों खिलाफ कार्यवाही होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Blind Association for Cricket
#Blind Association for Cricket India president Mahantesh GK
#blind cricket team
#India president Mahantesh GK
#indian blind team
#indian blind team get their rights
#President Mahantesh
#sports minister
#Sports Minister Vijay Goel
#अध्यक्ष महंतेश जीके
#टी-20 वर्ल्ड कप
#पाकिस्तान
#ब्लाइंड टीम
#भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष महंतेश जीके
#भारतीय ब्लाइंड टीम
#महंतेश जीके
#विजय गोयल