हॉकी विश्व लीग (एचडब्ल्यूएल) राउंड-2 के लिए आज भारतीय महिला हॉकी टीम कनाडा रवाना हुई। यह टूर्नामेंट एक से नौ अप्रैल के बीच खेला जाएगा। भारत अपने अभियान का आरंभ टूर्नामेंट के पहले दिन उरुग्वे के खिलाफ करेगी।
भारतीय टीम की कमान रानी रामपाल के हाथों में-
- एचडब्ल्यूएल की तैयारियों के मद्देनजर भोपाल में भारतीय टीम ने बेलारूस के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेली थी।
- इसमें भारतीय खिलाडि़यों और पूरी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।
- भारत ने इस टेस्ट सीरीज में बेलारूस को करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट में 5-0 से कब्जा किया।
- इस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप-ए में उरुग्वे और बेलारूस के साथ रखा गया है।
- इस टूर्नामेंट के लिए टीम में पूर्व कप्तान रितु रानी की वापसी हुई है।
- एक बार फिर भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान रानी रामपाल को सौंपी गई है।
एचडब्ल्यूएल राउंड-2 के लिए भारतीय टीम-
गोलकीपर- रजनी एतिमार्पु, सविता
डिफेंडर- सुनीता लाकड़ा, रेनुका यादव, दीप ग्रेस एक्का, लाल्लुमावाई
मिडफील्डर- रितु रानी, नमिता टोप्पो, दीपिका नवजोत कौर, मोनिका, एम. लिली चानु
फॉरवर्ड- वंदना कटारिया, पूनम रानी, रानी रामपाल, अनुपा बार्ला, सोनिका
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई प्रशासक समिति ने की वार्षिक पुरुष खिलाड़ियों के अनुबंध की घोषणा
यह भी पढ़ें: ISSF World Cup: अंकुर मित्तल ने जीता अपने करियर का पहला गोल्ड!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#hockey world cup
#hockey world cup 2017
#hockey world cup in canada
#Hockey World League
#Hockey World League (HWL)
#HWL
#hwl 2017
#HWL 2017 R2
#HWL2017
#India Ka Game
#Indian women's team
#indian women’s hockey team
#Team India
#women's hockey world cup
#women's hockey world cup 2017
#women's hockey world cup r2
#एचडब्ल्यूएल
#भारतीय महिला हॉकी टीम
#हॉकी विश्व कप 2017
#हॉकी विश्व लीग
#हॉकी विश्व लीग (एचडब्ल्यूएल)