विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान कोलून कैंटन फ्रेंजाइजी की ओर से हांगकांग टी-20 लीग में हिस्सा लेंगे। बता दें कि यूसुफ हांगकांग टी-20 लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए है। मालूम हो कि यूसुफ पठान लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
तीसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं यूसुफ-
- यूसुफ पठान कोलून कैंटन फ्रेंजाइजी के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं।
- पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और इंग्लैंड के टाइमल मिल्स के बाद यूसुफ सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
- क्रिकेट हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कटलर ने यूसुफ को लीग में खेलने की अनुमति देने के लिए बीसीसीआई का आभार प्रकट किया है।
- कटलर ने कहा कि यूसुफ की मौजूदगी से हांगकांग में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।
हांगकांग लीग में चार टीमें लेंगी हिस्सा-
- हांगकांग टी-20 लीग के दूसरा संस्करण में चार टीमें भाग लेंगी।
- बता दें कि यह लीग आठ मार्च से 12 मार्च तक चलेगी।
- लीग में दुनिया के अन्य दिग्गज जैसे कुमार संगकारा, तिलकरत्ने दिलशान, डारेन सामी, जेम्स फै्रंकलिन और जोहान बोथा हिस्सा लेंगे।
- यह लीग पांच दिवसीय होगा।
- इसमें चार दिन प्ले ऑफ मैच होगा जिसमें हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी।
- इसके बाद शीर्ष दो टीमों को बीच 12 मार्चा को खिताबी मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें: टी-20 में तिहरा शतक लगाने वाले मोहित करते हैं इस दिग्गज़ को फॉलो
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2016–17 Hong Kong Premier League
#Cantons in Hong Kong
#Hong Kong franchise Kowloon Cantons
#Hong Kong T20 Blitz
#indian batsman yusuf patha
#indian sports
#Kowloon Cantons
#overseas franchise-based T20 league
#Sport News
#t20 league
#yusuf pathan
#yusuf pathan play hong kong t20 blitz
#कोलून कैंटन फ्रेंचाइजी
#हांगकांग टी-20 लीग
#हांगकांग टी-20 लीग 2017