दिल्ली में 22 अप्रैल को होने वाले म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी) के चुनाव होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के शिड्यूल में बदलाव किए गए है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दी।
एमसीडी चुनाव के कारण आईपीएल के शिड्यूल में हुआ बदलाव-
- 22 अप्रैल को दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने है।
- इसके कारण इन दिन होने वाले आईपीएल के मैचों के समय में कुछ बदलाव किए गए है।
- बता दें कि 22 अप्रैल को आईपीएल-10 के दो मैच होने है।
- पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली में चार बजे खेला जाना था।
- लेकिन अब यह मैच मुंबई में रात आठ बजे खेला जाएगा।
- इसी दिन दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे सुपरजायंट्स के बीच रात आठ बजे होना था।
- पर अब यह मैच दिन के चार बजे खेला जाएगा।
- इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स 6 अप्रैल को मुंबई इडियंस के साथ मैच खेलेगा।
- मालूम हो कि आईपीएल-10 का आरंभ पांच अप्रैल से हो रहा है।
- भारत में कई शहरों में 5 अप्रैल से 21 मई के बीच आईपीएल की मैच खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: BCCI प्रशासक समिति ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्ण सदस्यता की रद्द
यह भी पढ़ें: भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज़ बने पुजारा, तोड़ा राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Delhi Daredevils
#India
#Indian Premier League
#Indian Premier League 2017
#IPL
#Ipl 10
#ipl 10 schedule change
#IPL 2017
#ipl 2017 schedule
#ipl10
#IPL2017
#MCD
#MCD elections 2017
#Mumbai Indians
#Municipal corporation of Delhi
#municipal elections
#municipal elections delhi
#municipal elections in delhi
#Sportstracker
#State Assembly Election
#T20 cricket
#VIVO IPL 2017
#आईपीएल
#आईपीएल 10
#एमसीडी
#एमसीडी चुनाव
#दिल्ली
#मुंबई
#म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली
#शेड्यूल