इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को उम्मीद है कि वह भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में 17 नवंबर से शुरू हो रहा दूसरा क्रिकेट टेस्ट खेल सकेंगे.

चोट से उबरकर लौटे-

  • इंग्लैंड के लिये रिकार्ड सर्वाधिक टेस्ट विकेट ले चुके एंडरसन कंधे की चोट से उबरकर लौटे हैं.
  • वह पहले टेस्ट से बाहर है लेकिन उन्हें दूसरा टेस्ट खेलने की उम्मीद है.
  • जेम्‍स एंडरसन इस समय इंग्‍लैंड टीम के स्‍ट्राइक बॉलर हैं
  • मेहमान टीम के लिए इसे अच्‍छी खबर माना जा सकता है.
  • एंडरसन की वापसी से इंग्‍लैंड के गेंदबाजी विभाग को और मजबूती मिलने की संभावना है.
  • उन्होंने कहा, ‘मैंने पिछले सप्ताह लोबोरो में कुछ अभ्यास किया. उम्मीद है कि मैं दूसरा टेस्ट खेल सकूंगा.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘देखना है कि यह सप्ताह कैसे जाता है. अगले दो तीन दिन में तस्वीर साफ हो जायेगी.’
  • एंडरसन ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को बधाई दी.
  • स्टुअर्ट ब्राड भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के जरिये अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले है.
  • उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगा था कि मैं यह देख नहीं सकूंगा लेकिन मुझे खुशी है कि मैं समय पर आ गया और उसे एंड्रयू स्ट्रास से कैप लेते देख सका. यह वाकई शानदार उपलब्धि है.’’

यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट LIVE: दूसरे दिन इंग्लैंड मज़बूत स्थिति में!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें