उत्तर प्रदेश में खेले जा रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 का क्वार्टर मैच आज खेला गया. इस मैच में अब तक तीन टीमों में सेमी फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है. बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी सेमी फाइनल में पहुँच चुकी है. अब सेमी फाइनल्स में अपनी जगह पक्की करने के लिए भारत और स्पेन के बीच मुकाबला हुआ.  इस मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल्स में प्रवेश किया. इस मैच में हरमनप्रीत बने मैन ऑफ़ द मैच.

फर्स्ट हाफ-

  • जीत के इरादें से दोनों टीमें उतरी मैदान में.
  • भारत को मिला पेनलिटी कार्नर, हुआ बेकार.
  • खेल के 8वें मिनट में टीम इंडिया को मिला दूसरा पेनलिटी कार्नर.
  • टीम इंडिया फिर रही नाकामयाब.
  • स्पेन को मिला पेनलिटी कार्नर 18वें मिनट में स्पेन को मिला पेनलिटी कार्नर.
  • स्पेन हुआ कामयाब, पैरेरेलन ने खेल के 23वें मिनट में किया गोल.
  • भारत-स्पेन का स्कोर 0-1.
  • फर्स्ट हाफ हुआ समाप्त.

[ultimate_gallery id=”36857″]

सेकंड हाफ-

  • भारत को मिला पेनलिटी कार्नर, हुआ बेकार.
  • खेल के 56वें मिनट में भारत को मिला एक और पेनलिटी कार्नर.
  • भारत ने इस पेनलिटी कार्नर का बखूबी इस्तेमाल किया, हुआ एक गोल.
  • दोनों टीमें का स्कोर 1-1 से बराबरी पर.
  • भारत को खेल के 63वें मिनट में मिला पेनलिटी कार्नर.
  • स्पेन ने बचाया गोल.
  • भारत को 64वें मिनट में मिला एक और गोल हुआ बेकार.
  • एक और मिले पेनलिटी कार्नर में भारतके हरमनप्रीत ने किया गोल.
  • भारत-स्पेन का स्कोर 2-1.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें