धर्मशाला टेस्ट में भारत के पहले चाइनामैन कुलदीप यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया. अपने इस धमाकेदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि किस रणनीति के तहत उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया.
कुलदीप यादव का खुलासा-
What kind of notes did @imkuldeep18 take from @ShaneWarne? The Chinaman gives a funny twist to it #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/5Yy1x0oIzh
— BCCI (@BCCI) March 25, 2017
- धर्मशाला में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे अंतिम मैच के पहले दिन कुलदीप यादव के नाम रहा.
- 22 वर्षीया कुलदीप यादव ने 23 ओवर में 68 रन देकर चार विकेट चटकाएं.
- भारत के पहले चाइनामैन के इस धमाकेदार आगाज़ से हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है.
- पहले दिन के अंत में प्रेस कांफ्रेंस से दौरान उन्होंने एक खुलासा किया.
- कुलदीप का पहला टेस्ट विकेट डेविड वार्नर का था.
- इस विकेट को लेने के बाद कुलदीप थोड़ा भावुक भी हो गए थे.
- उन्होंने बताया कि डेविड वार्नर को आउट करने वाली गेंद चाइनामैन नहीं बल्कि फ्लिपर थी.
- कुलदीप ने बताया कि इस प्रकार की गेंदबाजी उन्होंने शेन वॉर्न से सीखी है.
- आगे उन्होंने कहा कि उनसे ही सीखकर उन्हीं के बल्लेबाज़ को आउट करना अच्छी चीज़ है.
यह भी पढ़ें: धर्मशाला के बाद सोशल मीडिया पर छाए चाइनामैन कुलदीप यादव!
यह भी पढ़ें: वीडियो: वार्नर को आउट करने के बाद रहाणे से जा लिपटे कुलदीप यादव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें