महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान के पद से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली को भारतीय टीम के तीनों प्रारूपों की कप्तानी सौंप दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि यह सही वक़्त है जब विराट कोहली टीम का भर संभाल ले. अगर अभी से ऐसा हो गया तो विश्व कप तक कोहली एक कप्तान के रूप में पूरी तरह तैयार हो जाएगें. टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले के अनुसार विराट को कप्तान बनाने का यह सही समय है.
कोहली को ज़िम्मेदारी सौंपने का सही समय-
- अनिल कुंबले के अनुसार धोनी की ज़िम्मेदारी कोहली को सौंपने का यह सही समय है.
- यही वो समय है जब विराट कोहली एक कप्तान के रूप में विकसित होने में मदद मिलेगी.
- उन्होंने कहा कि विराट एक कप्तान के रूप में पूरी तरह सक्षम है.
- और अब वो टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
- कुंबले ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कैसे मूल्यवान वह एक खिलाड़ी के रूप में है.
- बता दें कि धोनी का कप्तानी से संन्यास लेने के फैसले का हर किसी ने समर्थन किया था.
यह भी पढ़ें: तीनों प्रारूपों का कप्तान बनना सपने जैसा: विराट कोहली
यह भी पढ़ें: नए अवतार में नज़र आएगी इंडियन क्रिकेट टीम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें