रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 16 मार्च को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में कुछ बदलाव हुआ है। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श कंधे की चोट के कारण सीरीज में आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे। इस कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श की जगह मार्कस स्टोनिस को टीम में स्थान दिया गया है।
उम्दा खिलाड़ियों में से एक हैं मार्कस स्टोनिस-
- ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी मिचेल मार्श कंधे की चोट से ग्रासित है।
- इसी कारण वह सीरीज में आगे के मैच नहीं खेल पाएंगे।
- ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श की जगह मार्कस स्टोनिस को टीम में स्थान दिया गया है।
- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोनिस अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते है।
- स्टोनिस का नाम दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का श्रेय हासिल किया है।
- बता दें कि इस सीरीज में दोनों टीमे 1-1 से बराबरी पर है।
- इस सीरीज का तीसरा मैच रांची में 16 मार्च को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: साइना, सिंधु और प्रणय ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में किया विजयी आगाज़
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किया स्टीव स्मिथ का बचाव, बीसीसीआई ने की कार्रवाई की मांग
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें