पहली अफ्रीकी महिला पहलवान मारवा अमरी ने कहा कि वो प्रो-कुश्ती में भारतीय पहलवान साक्षी मालिक को हराकर खुद को बेहतर पहलवान साबित करने की कोशिश करेंगी. दोनों ही पहलवानों ने रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीते थे.
प्रो-कुश्ती लीग के लिए में होगा आमना-सामना-
- प्रो-कुश्ती मुक़ाबले से पहले ही साक्षी मलिक को चुनौती मिल गई है.
- ट्यूनीशिया की पहलवान मारवा अमरी ने कहा कि रियो में उनका पला साक्षी मालिक से नहीं हो पाया था.
- मारवा ने कहा, ‘मैंने साक्षी की कई कुश्ती की वीडियो देखी है.’
- उन्होंने कहा कि वो साक्षी के सकारात्मक और नकारात्मक पक्षों से भलीभांति वाकिफ़ है.
- मारवा ने बताया कि उन्हें वीडियो से साक्षी की कुश्ती को करीब से देखने का मौका मिला है.
- मारवा ने कहा कि उन्होंने अभी से तैयारी मुक़ाबले की तैयारी शुरू कर दी है.
- बता दें कि ट्यूनीशिया की पहलवान मारवा अमरी को पहली अफ्रीकी महिला पहलवान होने का गौरव हासिल है.
- मारवा कल सुबह रोहतक पहुंचेंगी.
- वहीँ साक्षी मालिक भी इन दिनों रोहतक ने कड़े अभ्यास में जुटीं हुई है.
- रविवार को वह चरखी दादरी में गीता फोगट की शादी में बतौर मेहमान शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें: गंभीर टीम इंडिया से हुए बाहर, रणजी में हुए शामिल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें