ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो ऑटोरिक्शा चलाते नज़र आ रहे हैं. 22 मिनट के वीडियो में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ऑटोरिक्शा को ड्राइव करते हुए नज़र आ रहे हैं.
क्लार्क ने सीखा ऑटोरिक्शा चलाना-
- कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो डाला है.
- इस वीडियो में वो ऑटोरिक्शा चलाते हुए नज़र आ रहे हैं.
- माइकल क्लार्क ऑटोरिक्शा बेंगलुरु की सड़कों पर चलाते नज़र आ रहे हैं.
- इस वीडियो के साथ ही उन्होंने एक सन्देश भी लिखा है.
- उन्होंने लिखा, ‘टुक टुक ड्राइविंग के लिए महारत हासिल है, बैंगलोर में आकर अच्छा लगा जहाँ से सफ़र की शुरुआत की थी.’
https://www.facebook.com/michaelclarkecricket/videos/1748336682072486/
- गौरतलब है कि क्लार्क ने अपना पहला टेस्ट बेंगलुरु में ही खेला था.
- और इस समय वो बतौर कमेंटेटर भारत आये है.
- मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है.
- इस सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु में ही खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: आईएसएसऍफ़ विश्व कप: शूटर जीतू राय ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया भारत का मान
यह भी पढ़ें: पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने किया है इन सीरीज में शानदार कमबैक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Australia
#Bengaluru
#bengaluru test
#cricket
#Cricketer
#Cricketer Michael Clarke
#India
#india australia series
#india vs australia
#india vs australia 2nd test bengaluru
#Michael Clarke
#michael clarke and auto rickshaw
#Michael Clarke Cricketer
#michael clarke drive auto rickshaw
#michael clarke drive auto riksha
#sports
#sports news
#Video
#Virat Kohli
#बेंगलुरू
#भारत आस्ट्रेलिया सीरीज
#माइकल क्लार्क
#वीडियो